Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरिक्ष में टहलना हुआ आसान, जानिए खतरनाक दुनिया से बचाने वाले स्पेस सूट की खूबियां

सैर करने के लिए हम लोग न जाने कितनी तैयारियां करते हैं. बात जब अंतरिक्ष की सैर की हो तो ये तैयारियां और भी बढ़ जाती हैं. इन तैयारियों में स्पेस क्राफ्ट से लेकर स्पेस सूट तक के तमाम उपकरण शामिल होते हैं. जानिए क्या होता है स्पेस सूट और इसे अंतरिक्ष में टहलने के दौरान पहनना क्यों जरुरी है. साथ ही जानिए यह कैसे आपको अतरिक्ष की खतरनाक दुनिया से बचाता है.


स्पेस सूट पहने खड़ा अंतरिक्ष यात्री- फोटो स्रोत विकिपीडिया



जानिए क्या होता है स्पेससूट–

अंतरिक्ष में सैर करने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक खास उपकरण बनाया गया है. हालांकि इसे आम बोलचाल में स्पेस सूट कहते हैं, लेकिन तकनीकी भाषा में वैज्ञानिक इसे एक्स्ट्राव्हीकुलर मोबिलिटी यूनिट (ईएमयू) कहते हैं. अंतरिक्ष यात्री के ये कपड़े बेहद खास होते हैं, क्योंकि ये अपने आप में एक आदमी के लिए एक चलता-फिरता स्पेसक्राफ्ट होता है. इसकी मदद से अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के बाहर चलते-फिरते हैं. 


स्पेस सूट के उपकरण जो रखते हैं आपको सुरक्षित

स्पेस सूट कई हिस्सों में बना होता है. हाथ, पैर, सीने को ढ़कने के लिए अलग-अलग हिस्से होते हैं. कुछ हिस्से कई लेयरों से मिलकर बनते हैं. स्पेस सूट के अंदर यात्री खास तरह के कपड़े पहने होता है जो कि पूरे शरीर को ढ़कता है. इनमें नली लगी होती हैं जिनमें पानी बहने से उनका शरीर ठंड़ा बना रहता है. 


     पीठ पर लगे बैग में ऑक्सीजन भरी होती है. जिसकी मदद से सांस लेते हैं. छोडी हुई कार्बनडाईऑक्साइड को बाहर निकालने के लिए भी व्यवस्था होती है. सैर के दौरान यात्री अक्सर स्पेस स्टेशन से दूर चले जाते हैं. सुरक्षित वापस लाने के लिए एक टूल होता है, जिसे सेफर कहते हैं. इसमें थ्रस्टर जेट लगे होते हैं. इनकी मदद से आप उड़कर वापस आ सकते हैं.  बात-चीत और लगातार एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए इयरफोन, माइक्रोफोन और स्पीकर भी होते हैं. 

    


क्या अंतरिक्ष में आप बिना स्पेस सूट के टहल सकते हैं

अंतरिक्ष में अगर आप स्पेस वॉक करना चाहते हैं और आपके पास स्पेस सूट नहीं है तो ये आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इसका कारण वहां का खतरनाक वातावरण है, क्योंकि अंतरिक्ष का वातावरण धरती के जैसा सुरक्षित नहीं है. इसलिए बिना स्पेस सूट के आप अंतरिक्ष में मिनट भर से भी ज्यादा नहीं टिक सकते और इससे पहले ही आपकी मौत हो जाएगी.

स्पेस का प्रतीकात्मक चित्र- फोटो स्रोत-स्टार वॉल्क



स्पेस सूट कैसे आपको रखता है अंतरिक्ष में सुरक्षित–

     स्पेस का हिस्सा बहुत अधिक गर्म-ठंडा होता है. खुले होने पर आपका शरीर या तो आग में झुलस जाएगा या फिर ठंडक के कारण आपके शरीर का ब्लड सरकुलेशन रुक जाएगा.  मतलब इतना तय है कि जलने-जमने दोनों ही स्थिति में आपकी मौत हो जाएगी.


    इंसानों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है. अंतरिक्ष में वैक्यूम (निर्वात) होने के कारण आप सांस नहीं ले सकते हैं. बिना ऑक्सीजन के आप 15 सेकेंड के अंदर बेहोश होने लगते हैं. और धीरे-धीरे आपकी मौत हो जाती है. इस कारण अंतरिक्ष यात्रियों को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ती है, जो कि स्पेस सूट के जरिए आसानी से प्राप्त हो जाती है. इसी के साथ स्पेस सूट में पानी पीने की भी व्यवस्था होती है.

    हम आपको बता दें स्पेस में धूल के छोटे-बड़े कई तरह के कण हजारों लाखों किमी की रफ्तार से घूमते रहते हैं. इन कणों से बचने के लिए आपको एक सुरक्षा कवच की जरुरत होती है और यह सुरक्षा स्पेस सूट से मिलती है. क्योंकि एक तिनके के बराबर कण भी हजारों किमी के रफ्तार से आने पर आपके शरीर को एक गोली के बराबर नुकसान पहुंचा सकता है. 


   अंतरिक्ष में रेडिएशन का खतरा अपने चरम पर होता है. रेडिएशन ऐसे कण या तरंगे जो अंतरिक्ष में लगातार घूमते रहते हैं. खास बात यह है कि इनमें एनर्जी (गर्मी) होती है, इस कारण मानव शरीर पर इनके घातक परिणाम आते हैं. इसी तरह अंतरिक्ष में तेज लाइट भी अंतरिक्ष यात्री की आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए स्पेस सूट में इस तरह की तीखी रोशनी से बचने के लिए विशेष ग्लास (सीसा) का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि अंतरिक्ष यात्रियों की आंखों को नुकसान न पहुंचे.








Post a Comment

0 Comments