पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों पूर्व पीएम इमरान खान के समथर्कों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प जारी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिसमें चार पैरामिलेट्री सोल्जर भी शामिल हैं। पाकिस्ताने के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने समर्थकों से रविवार 24 नवंबर को प्रोटेस्ट करने को कहा था। ये धरना प्रदर्शन अब उग्र हो चले हैं।
![]() |
फोटो स्रोत- इमरान खान एक्स हेंडल |
इमरान खान समर्थकों से बोले, अंत तक लड़ें
इमरान खान के समर्थक उनकी जेल से रिहाई के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के चेयरपर्सन इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके अपने समर्थकों को अंत तक लड़ने के लिए कहा है जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो जातीं। इमरान खान के पूरे बयान को इस लिंक से पढ़ें।
बुरे राजनीतिक मंसूबों को पाना है उद्देश्य
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन जवानों की मौत का जिम्मेदार हिंसक भीड़ को ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भीड़ ने जवानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई हैं। शरीफ ने कहा यह कोई शांतीपूर्ण ढंग से किया गया आंदोलन नहीं था। ये अतिवाद है। आगे कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य बुरे राजनीतिक मंसूबों को पाना है।
क्या बोले PTI प्रवक्ता जुल्फीकार बुखारी
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रवक्ता जुल्फीकार बुखारी ने कहा कि इस झड़प में दो आंदोलनकारियों की भी मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। बुखारी ने बताया कि एक की मौत गोली लगने से हुई है, जबकि दूसरे को गाड़ी से कुचला गया है।
0 Comments