Ticker

6/recent/ticker-posts

About Us

बेसिक बतियाँ में आपका स्वागत है। यहाँ अपनी बात पूरी तबियत से रखेंगे। भाषा की धौंस और भारी-भारी शब्दों के जाल मे उलझाकर नहीं बल्कि सहज और सरल तरीके से

बातें होगीं खूब बातें होगीं रील से लेकर रियल बाजार से लेकर क्लास, संसद से लेकर पंचायत सबकी बातें दिल और दिमाग के दरवाजे खोल कर होगीं। देश-विदेश के कोने-कोने की ना सही मगर हर जरूरी खबर और उसका विश्लेषण जरूर लाएंगे। बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की बातें हम रखेंगे एकदम सहज और सरल तरह से।  

मीडिया सो मीडिया ,सोशल मीडिया भी; नेता सो नेता अभिनेता भी; सबको मोके-मोके पर लपेटे मे भी लिया जाएगा। अब चाहे आपके आस-पास के देखे-दिखाये जानवर हों या कतइँ ठंडी मे मिलने वाले मोटी-मोटी खाल वाले भालू हों;  कीडों  का रस चूसने  वाले  पौधे  हों  या प्रेमिका को देने वाला गुलाब ही क्यों न हो सबकी बातें होंगी । 

गुलजार की गजलों से लेकर ग्रोवर के मोह-मोह के धागे , माइक्रोस्कोप से यूग्लीना देखने की बात हो या  टेलीस्कोप से चंदा बात तो सबकी ही होगी ।