Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत में टीवी की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल शुरू हुए

 भारत बायोटेक टीवी के लिए इंसानी स्रोत से प्राप्त पहली वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल वयस्कों में शुरू कर चुका है। यह वैक्सीन स्पेन की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी, बायोफेब्री ने तैयार की है। इस वैक्सीन का नाम Mtbvac नाम दिया गया है। यह ट्रायल भारत बायोटैक और बायोफेब्री मिलकर कर रहे हैं। 

वैक्सीन प्रतीकात्मक चित्र


     इस वैक्सीन को खासकर दो जरुरतें पूरी करने के लिए बनाया गया है। नई बनी वैक्सीन पहले से प्रयोग में लाई जा रही बीसीजी वैक्सीन की तुलना में नवजात शिशुओं में ज्यादा प्रभावशाली रही है। दूसरा कारण, वयस्कों और किशोरों के लिए टीवी की कोई भी असरदार वैक्सीन नहीं है। भारत में दुनिया के 28% टीवी के मामले सामने आते हैं, यह ट्रायल इसलिए भी जरूरी हैं। 



  टीबी का पूरा नाम ट्यूबरक्लोसिस है। यह माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया से होता है। सामान्यता यह फेफडों को प्रभावित करता है, लेकिन किडनी, दिमाग और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है। यह वैक्टीरिया हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।  टीवी से पीडित मरीज की खासी, छीकनें या बोलने से वैक्टीरिया हवा में फैल जाते हैं। इस हवा के संपर्क में आने वाले लोगों में टीवी होने की संभावना अधिक होती है।


Post a Comment

0 Comments