Ticker

6/recent/ticker-posts

नमो भारत, देश की पहली रैपिड ट्रेन जो 60 मिनट में तय करेगी 100 किलोमीटर दूरी

 

भारत की पहली रैपिड ट्रेन की शुरुआत दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ के बीच में हुई. इसका नाम नमो भारत रखा गया है .82 किलोमीटर के इस पूरे रूट के प्रथम चरण(17 km) के पांच स्टेशनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था. इन पांच स्टेशनों के नाम साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो हैं.




कितनी तेज दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

पटरियों पर इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि डिजाइन के अनुसार इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं सामान्य गति से दौड़ने पर यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाएगी.


रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट के भागीदार 

इसका निर्माण नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन द्वारा किया गया है. इसमें केंद्र सरकार, देश की राजधानी दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.


मेट्रो और रेलवे के होते हुए इसकी जरूरत क्यों 

गति के मामले में मेट्रो से भी तेज है. एक तरफ मेट्रो दिल्ली के क्षेत्र को कवर करती है, वहीं रैपिड ट्रेन दिल्ली के बाहरी इलाकों को भी कवर करेगी. हालांकि इसकी दूरी रेलवे की तुलना में काफी कम होगी. देश की राजधानी और गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण और यातायात से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए रैपिडेक्स जैसी ट्रेनिंग बेहतर विकल्प साबित होगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा एवं सोलर पैनल से संचालित डिपो के कारण ऊर्जा दक्षता भी बढ़ेगी.

Post a Comment

0 Comments