क्या है आखिर इस फोटो में खास -
हांथ पकड़ कर साथ साथ चल रहा शक्श कोई साधारण सा आदमी नहीं, बल्कि दुनिया के कुछ तानाशाहों में से एक मशहूर तानाशाह किम जोंग उन है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बीते दिनों इस तस्वीर को प्रकाशित किया. इस तस्वीर की पुष्टि करते हुए बताया कि साथ चल रही बच्ची किम जोंग उन की बेटी है.
इस घटना के सामने आते ही देश दुनिया में अपने अपने स्तर के विमर्श शुरू हो गए जिसमे हर कोई इसको अपने अपने अंदाज में बयां करने लगा. महत्वपूर्ण बात ये हुई की जिस घटना के साथ ये पुष्टि हुई उसकी भी इतनी चर्चा नहीं हुई. दरअसल किम उस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल लांचिंग क्षेत्र में मौजूद थे. और मिसाइल परीक्षण का मुआयना कर रहे थे. बताया जा रहा है की इस मिसाइल की मारक क्षमता अमेरिका तक की दूरी को कवर करती है. लेकिन ऐसा क्या हुआ की मिसाइल से ज्यादा उनकी बेटी की चर्चा हो रही है?
किम की गोपनीयता
हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किम जोंग उन कोई साधारण सख्स नहीं हैं. गोपनीयता की सारी हदें पार कर चुके नेता देश दुनिया से हमेशा से अपने परिवार को छिपाते आ रहे हैं. इसके उदहारण पहले भी देखे जा चुके हैं. जब पूर्व में उन्होंने शादी को काफी लंबे समय तक छिपाए रखा था. इसी गोपनीयता का ही परिणाम है की अब तक उन्होंने बेटी का खुलासा देश दुनिया को नहीं होने दिया था.
मगर सवाल ये भी है की अचानक ऐसी क्या जरुरत आन पड़ी की किम को अपनी बेटी की आधिकारिक पुष्टि करनी पड़ी, वो भी मिसाइल लांचिंग क्षेत्र में . खैर बीते दिनों में उत्तर कोरिया के नेशनल डे समारोह के दौरान भी आशंकाएं लगाई जा रहीं थीं की किम की बेटी को देखा गया था. लेकिन सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टि करने से इंकार कर दिया था.
बास्केटबॉल खिलाड़ी का बयान
इसी तरह काफी लम्बे समय पहले 2013 के दौरान बास्केटबाल के विवादित रिटायर खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी. उस बख्त उन्होंने मीडिया के सामने ऐसे बयान दिए थे की उन्होंने किम के परिवार के साथ वक्त बिताया. और यहां तक कहा की उनकी बेटी को गोद में भी उठाया. बीच बीच में भी ऐसी अफवाएं आतीं रहीं की असल में उनके दो और भी बच्चे हैं. जिसकी संभावनाएं पिछले दिनों और तेज हो गईं हैं.
आखिर क्यों लाना पड़ा बेटी को सामने या कोई और वजह
बताया जाता रहा है की किम काफी दिनों से गंभीर बीमारी के शिकार हैं. जिसके चलते आगे की सत्ता को कौन संभालेगा इसको लेकर आए दिन उठा पटक होती रहती है. तो हो सकता है किम दुनिया को बताना चाहते हैं की अगला शासक भी किम के परिवार का ही सदस्य होगा. और वंशवाद की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी.
वहीं कुछ विशेषज्ञ मान रहे हैं की किम पिछले समय से लगातार मिसाइलों हथियारों के परीक्षण कर रहे हैं. तो इससे लोगों में उनकी नकारात्मक छवि बनती जा रही है. तो हो सकता है की वो लोगों को दिखाना चाह रहे हैं की वो एक जिम्मेदार पिता हैं. जो ना केवल परिवार बल्कि देश की भी सुरक्षा की चिंता करते हैं.
जो भी हो मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की उत्तर कोरिया में तानाशाही का राज अभी और लम्बे बख्त तक चलेगा जिसकी झलक किम मिसाइलों हथियारों के परीक्षण से जब तब करते रहते हैं.
0 Comments