भारत भी अब धीरे धीरे ही सही मगर निर्यात की ओर सफलतापूर्वक अपने कदम आगे बड़ा रहा है. एक तरफ पेट्रोल, दाल और खाने वाले तेल के मामलों में हम अब भी शुद्ध आयातक बने हुए हैं, वहीं चीनी, चाय जैसे क्षेत्रों में अब हम निर्यात के नए नए आंकड़ों को छू रहे हैं.
वर्ष2021- 2022 के सितंबर तक भारत का चीनी निर्यात तकरीबन 110 लाख टन के उच्चतम स्तर को छू चुका है. वहीं बात अगर पिछले वर्षों की करें तो 2017-18 के अंत तक ये आंकड़ा तकरीबन 7 लाख टन ही था.
हम कह सकते हैं की चीनी के क्षेत्र में भारत सफलतापूर्वक निर्यातक की भूमिका की और अपने कदम लगातार बड़ा रहा है. चीन और जापान जैसे देश निर्यात के दम पर अपने देश को विकास के ऊंचे स्तर तक ले गए हैं, हम भी अब अलग अलग क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा देकर और आयात को कम करके आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहे हैं.
0 Comments