Ticker

6/recent/ticker-posts

कैसे हुई थी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की हत्या

1979 से लेकर 1988 तक पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले गायक अमर सिंह चमकीला की चमक देश-विदेश तक फैली हुई थी। जितनी इनकी चमक थी उतने ही ये विवादों में भी घिरे हुए थे। इन्हीं विवादों के चलते उनकी और उनकी पत्नी की हत्या हो गई थी। इसी गायक की बायोपिक लेकर आए हैं, बॉलीबुड के मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया है। आइए जानते हैं कि असल जीवन में उनकी हत्या के पीछे की वजहें क्या थीं।

अमर सिंह चमकीला और अमरजीत कौर (रियल और रील फोटो)



­चमकीला की मौत के पीछे की वजह—

चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की हत्या साल 1988 में हुई थी। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने AK47s से इन लोगों को मार दिया था। यह केस आज भी अनसुलझा है और इनकी हत्या के गुनहगार अब तक नहीं पकडे गए हैं। इस कारण उनकी हत्या के पीछे की असल वजहों का पता आज तक नहीं चल पाया है। लेकिन अलग-अलग तरह के अनुमान लगाए जाते हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई होगी. आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजहें रही थीं जो उनकी हत्या कर दी गई।

 

अपने समय से अलग गाने बनाना

चमकीला के दौर में साहस-वीरता से भरे या फिर रोमैंटिक गाने लिखे और गाए जा रहे थे, लेकिन इन्होंने पंजाब के आमजीवन पर गाने लिखने शुरू किए। इनके गानों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग, शराब, शादी के इतर संबंध और मस्कुलैनिटि जैसी बातें भरी हुई थीं। इस तरह के गानों से उस समय का युवाओं पर खूब प्रभाव पड़ रहा था। संभव है कि इससे नाखुश लोगों ने उनकी हत्या कर दी हो।

   क्योंकि कुछ लोगों का मानना था कि चमकीला के गाने उत्तेजना पैदा करने वाले और विवादों से घिरे हुए हैं। हालांकि वो गाने के जरिए अक्सर सामाजिक मुद्दों को उठाते थे और उन पर सवाल करते थे, लेकिन संवेदनशील मुद्दों पर उनका बोलना समाज के रूढ़िवादी और अतिवादी लोगों को खटकने लगा था। शायद इसीलिए उनकी हत्या हो गई होगी।


प्रोफेशनल जीवन में बढ़ते विरोधी

देश-विदेश में चमकीला की चमक बढ़ती ही जा रही थी। बढ़ती चमक से उनके कई कॉम्पटीटर पैदा हो गए हों गए थे। बिजनेस की दुनिया के ये विरोधी भी शायद यही चाहते थे कि उनको किसी भी तरह रास्ते से हटा दिया जाए। संभवता इसी कारण उनकी हत्या हुई होगी, लेकिन ये आज तक नहीं पता चला है कि आखिर कैसे हुई उनकी मौत।

 

उग्रवादियों का बढ़ता दौर

कुछ लोग मानते हैं कि राज्य में चल रहे उग्रवादी दौर के कारण उनकी हत्या हुई होगी, क्योंकि उस समय राज्य में अशांति अधिक थी। खालिस्तानी समर्थक बहुत तेजी से पंजाब में अपने आंदोलनों को बढ़ा रहे थे। इन समर्थकों में एक बड़ा वर्ग ऐसा भी था जो चमकीला के गानों से नाखुश था। ये लोग उन्हें धमकियां देते थे और सुरक्षित रखने के लिए पैसे मांगते थे। चमकीला ने संभवता उनका विरोध किया होगा।

हालांकि अब तक उनकी हत्या के पीछे के असल कारण पता नहीं चले हैं। इस लिहाज से ये देखना काफी अहम होगा कि चमकीला फिल्म में इसके पीछे क्या वजह बताई गई हैं। 


Post a Comment

0 Comments