Ticker

6/recent/ticker-posts

Agoraphobia

          

                     आपमें हममें से कुछ न कुछ लोग जरुर ही कभी न कभी लोगों से निलने में या stage पर चढकर बोलने से डरे होगें । कुछ तो ऐसे भी होगें जो stage पर जाते ही blank हो जाते होगें और फिर कुछ का कुछ या कुछ बेचारे तो कुछ भी नहीं बोल पाते होगें ।




                    खैर ऐसे ही कुछ लोगों में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनमे लोगों से मिलने, भीड़ भाड़ में जाने से इतना डर लगने लगता है कि वे घर से बाहर जा ही नहीं पाते जिससे वे अपने को घर की चार दीवारी में बंद कर लेते हैं और वहीं रहने में सुकून समझते हैं । अगर कभी बाहर जाते भी हैं तो उन्हें panic attack हो जाते हैं ; सरल भाषा में समझाउं तो घवराहट के दौरे पड़ने लगते हैं ।





कुल मिलाकर साफ साफ कहूँ तो यह एक disorder होता है बिल्कुल वैसे ही जैसे medical science की दुनिया में और दूसरे disorder हैं ।

 

खैर अब अगर विज्ञान ने disorder घोषित किया है तो इसके पीछे कुछ कारण भी होगें । इनके होने के कारणों को देखें तो genetic and environmental  दोनों को जिम्मेदार ठहराते हैं । आसान भाषा में अगर समझाउं तो ये कि

एक ओर जहाँ दादा से बटे और फिर उसके बेटे में (एक पीढी से दूसरी पीढी में) DNA से जाता तो दूसरी ओर जन्म के बाद व्यक्ति के आस पास के वातावरण के कारण भी होता है ।






Post a Comment

0 Comments