Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व टीवी दिवस

 21 नवंबर को हर साल विश्व टीवी दिवस मनाया जाता है। 17 दिसंबर 1996 को यूनाइटेड नेशन ने पहली विश्व टीवी फोरम को आयोजित किया था। इसी फोरम में विश्व टेलीविजन दिवस बनाने का फैसला किया गया ।



       दुनिया की पहली टीवी सेवा की 1936 में ब्रिटेन के बीबीसी ने शुरू की थी। इसके बाद 1939 में सयुंक्त राज्य अमेरीका में टीवी की शुरुआत हुई। और फिर 1950 के दशक में दुनिया के अलग अलग देशों में इसकी शुरुआत हो चुकी थी ।

        भारत की बात करें तो 15 सितंबर 1959 को ऑल इंडिया रेडियो के तहत एक्स्पेरिमेंट के तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी। 1976 में दूरदर्शन में इसके लिए अलग डिपार्टमेंट भी बना ।1990 के दशक में प्राइवेट टीवी चैनलों की भी शुरुआत हुई ।

       भारत का पहला प्राइवेट हिन्दी सैटेलाइट चैनल ‘ZEE TV’ था । जो कि हांगकांग के STAR (satellite television asian region) के सहयोग से भारतीय कंपनी ने खोला था ।1995 में सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया की एयरवेव्ज पर सरकार का एकाधिकार नहीं है। इसके बाद अनेकों प्राइवेट टीवी चैनल सामने आए। 


Post a Comment

0 Comments